शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य
(1) कहॉ पर बालक सामाजीकरण के नियम स्वयं सीखता है।
≫ - खेल के मैदान में।
जैसे – आपस मे सहयोग करना , अपने क्रोध पर सयंम करना , त्याग करना ।
(2) बालक में नकारात्मक सोच कौन सी अवस्था मे उत्पन्न हो जाती है।
≫ - किशोर अवस्था में !
(3) क्षेत्र सिद्धान्त किस विद्वान ने दिया था ।
≫ - कर्टलेविन ने ।
(4) कर्ट लेविन कहॉ के वैज्ञानिक थे।
≫ - जर्मनी के ।
(5) गेस्टाल्ट वादी क्या है।
≫ - जर्मनी के विद्वानों का समूह जिसमे
1. कोहलर
2. कोफा
3. वर्दिमर
शामिल है
(6) कर्ट लेविन किस समप्रदाय के समर्थक थे।
≫ - संज्ञानवादी ।
(7) क्षेत्र सिद्धान्त को किस-किस नाम से जाना जाता है।
≫ - 1. संज्ञानात्मक क्षेत्र सिद्धान्त
2. स्थान मनोविज्ञान सिद्धान्ता
3. बाल दिशा मनोविज्ञान
(8) कर्ट लेविन के क्षेत्र सिद्धान्त मे क्षेत्र का अर्थ क्या है।
≫ - जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से है।
जैसे
1. शिक्षा का क्षेत्र
2. स्वाषथ्य का क्षेत्र
(9) अधिगम का श्रेणीक्रम सिद्धान्त किसने दिया।
≫ - रार्बट गेने ने दिया ।
(10) रार्बट गेने किस समप्रदाय के समर्थक थे।
≫ - संज्ञानवादी ।
(11) मानसिक आयु के माध्यम से बुद्धि को परिभाषित किसने किया ।
≫ - अल्फ्रेड बिने ने ।
इन्होने बताया कि बुद्धि दो प्रकार की होती है।
1. मानसिक आयु बुद्धि
2. वास्तविक आयु बुद्धि
(12) अल्फ्रेड बिने किस देश के निवासी थे ।
≫ - फ्रांस के ।
(13) अल्फ्रेड बिने किस विषय के प्रोफेसर थे ।
≫ - मनोविज्ञान के ।
(14) बुद्धि का एक कारक सिद्धान्त किसने दिया ।
≫ - अल्फ्रेड बिने एवं उनके सहयोगीयो ने ।
1. स्टर्न
2. टरमन
3. साइमन
(15) बुद्धि के दो कारक सिद्धान्त किसने दिया ।
≫ - स्पीयर मैन ने ।
(16) बुद्धि के दो कारक सिद्धान्त कौन कौन से है।
≫ - बुद्धि के दो कारक सिद्धान्त
1. G कारक सिद्धान्त
2. S कारक सिद्धान्त
(17) बुद्धि का समूह कारक सिद्धान्त किसने दिया ।
≫ - थस्टर्न ने ।
इनके अनुसार बुद्धि के 7 कारक होते है।
(18) बुद्धि का बहु कारक सिद्धान्त किसने दिया ।
≫ - थार्नडाइक ने ।
(19) बुद्धि का बहु बुद्धि सिद्धान्त किसने दिया ।
≫ - गार्डनर ने ।
(20) बुद्धि का तरल व ठोस सिद्धान्त किसने दिया ।
≫ - R.B. कैटल ने ।
No comments:
Post a Comment